CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू होगी बारिश,कई जिलों में बौछारें पड़ेंगी
September 19, 2024रायपुर,19 सितंबर । छत्तीसगढ़ में 20 सितंबर से फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी। मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दो दिनों से बारिश पर ब्रेक लगने से दिन का तापमान बढ़ने लगा है।
प्रदेशभर में अब तक औसत से 7 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। बुधवार को सबसे अधिक दिन का तापमान 32.9°C दंतेवाड़ा और बीजापुर में रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।
सूरजपुर में सबसे ज्यादा 30 मिमी बरसात बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक सूरजपुर जिले के भैयाथान में 30 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
बिलासपुर में आज हो सकती है बूंदाबांदी, जबकि रायपुर में धूप-छांव वाला मौसम रह सकता है। मानसून सीजन में औसत से 7 फीसदी अधिक बारिश हुई है, जो 1157.3 मिली मीटर है।