कोरबा: नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर लूटपाट करने के आरोप में 5 गिरफ्तार
September 16, 2024(कोरबा) नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर लूटपाट करने के आरोप में 5 गिरफ्तार
- एसईसीएल के कथित अधिकारी/कर्मचारियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप
- ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने 5 व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोरबा :जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा थाना में 14 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 3 से 4 बजे के मध्य सूचना प्राप्त हुई की कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अपने आपको टीआई व पुलिस बताकर उनके द्वारा भारी वाहन रोककर वसूली की जा रही है। कटघोरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
प्रार्थी ट्रक मालिक के वाहन चालक ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत करी है कि वह ट्रक में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात्रि लगभग 3:15 ढेलवाडीह बायपास जब वो पहुंचे तो उसी वक्त एक बोलेरो वाहन सायरन बजाते हुए वाहन के पास आकर वाहन से 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई व पुलिस बताते हुए डराने-धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर व बिल्टी मांगने लगे। गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। सभी 5 लोग गाड़ी के कागजात सही नही कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे। अगर पैसा नही दोगे तो जेल भेजने की बात करने लगे। उनके द्वारा उसके पास रखे 2000 नगद और उसके मोबाइल को भी छीन कर अपने पास रख लिए। वाहन चालक ने बताया कि वे लोग सड़क पर जा रहे सभी भारी वाहनों से वसूली कर रहे थे।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पकड़े गए पांचों कथित आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 126 (2), 119 (2), 310 (2) के तहत माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। पकड़े गए कथित आरोपी में से चार एसईसीएल के अधिकारी/कर्मचारी बताये जा रहे है।