तीन लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर,
November 4, 2022जगदलपुर,04 नवंबर I छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार बस्तर पुलिस को कामयाबी मिल रही है. कई सालों से सक्रिय नक्सली गांजा पांडू ने आज बस्तर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना के तहत इस नक्सली ने समर्पण कर दिया है बता दें कि बस्तर नक्सल इलाका है और यहां नक्सलियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम भी दिया है, चांदामेटा के रहने वाले गांजा पांडु ने आज बस्तर पुलिस के सामने समर्पण किया है, सरकार की योजना है कि जो लाल आतंक का साथ दे रहे हैं I
वह लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश करें छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही योजना का लाभ भी लें जिस नक्सली ने आज समर्पण किया है वह कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है I छत्तीसगढ़ सरकार ने इस नक्सली के ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. समर्पण करने आए नक्सली को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये भी दी गई है, जिस नक्सली में आज समर्पण किया है उस नक्सली से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर बस्तर पुलिस के सामने आ सकती है I