राष्ट्रीय पोषण माह: सतरेंगा विद्यालय में बच्चों को समझाया पोषण आहार का महत्व
September 13, 2024कोरबा,13 दिसंबर 2024: राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने सतरेंगा के मारगांव बसाहट के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पोषण आहार के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि पोषक आहार बच्चों के शरीर और मस्तिष्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और रोगों से रक्षा करता है।
कार्यक्रम में बच्चों को संतुलित आहार में शामिल हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज, सलाद, भाजी, मौसमी फलों तथा चना गुड़ जैसे घरेलू वस्तुओं के सेवन से सेहत बनाने के उपाय बताए गए। बच्चों को खेल सीखाकर उनका मनोरंजन भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निपावती राठिया तथा बच्चों के माता-पिता को भी पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार की जानकारी देते हुए सुपोषण की शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा, सतरेंगा पर्यटन क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग किया।