70 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा इस IPO का शेयर, अगले सप्ताह दांव लगा पाएंगे निवेशक
November 4, 2022निवेशकों के लिए नवंबर का महीना पूरा रोमांच से भरा रहने की उम्मीद है। पहले सप्ताह में जहां कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का मौका मिला तो वहीं दूसरे सप्ताह भी निवेशकों को इंवेस्ट करने विकल्प रहेगा। Archean Chemical का आईपीओ अगले सप्ताह 9 नवंबर 2022 को खुलेगा। इस आईपीओ पर निवेशक 11 नवबंर 2022 तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1462.31 रुपये जुटाना चाह रही है। जिसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 657.31 करोड़ रुपये के शेयर उपलब्ध रहेंगे। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी कुछ अहम बातें –
1-ग्रे मार्केट (GMP) पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर शुक्रवार को 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जोकि एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा है।
2- इस आईपीओ को निवेशक 9 नवंबर 2022 से 11 नवबंर 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।
3- कंपनी की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये तक है।
4- कंपनी की तरफ इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 36 शेयरों को रखा गया है।
5- आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 16 नवंबर 2022 तक शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है।
6- कंपनी एनएसई और बीएसई में लिस्ट हो सकती है।
7-कंपनी की लिस्टिंग 21 नवंबर 2022 को हो सकती है।
क्या करती है कंपनी?
इस आईपीओ के विषय में कमेंट करते हुए एक्सिस कैपिटल ने कहा, “ब्रोमाइन साल्ट, इंडस्ट्रियल साल्ट का प्रोडक्शन कंपनी करती है। कंपनी का प्लांट गुजरात के हाजीपीर जोकि कच्छ के उत्तरी छोर पर स्थित है। ब्रोमाइन साल्ट फार्मा सेक्टर, एग्रोकेमिकल, वाटर ट्रीटमेंट, ऑयल और गैस, और एनर्जी स्टोरेज में प्रयोग किया जाता है। कंपनी अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनी है।” Archean जापान और चीन को भी ब्रोमाइन साल्ट एक्सपोर्ट करता है।