कोयला मंत्रालय ने की 71 कैप्टिव-वाणिज्यिक खदानों की प्रगति की समीक्षा
September 12, 2024नई दिल्ली । कोयला मंत्रालय ने बुधवार को आयोजित एक बैठक में विभिन्न चरणों में नीलामी की गई खानों और प्रक्रिया पूर्ण होने के विभिन्न चरणों वाली खानों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता कोयला मंत्रालय में अपर सचिव और नामांकित प्राधिकारी श्रीमती रूपिंद्रर ब्रार ने की। यह विस्तृत समीक्षा केंद्र सरकार द्वारा घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर केंद्रित थी। अपर सचिव ने संचालन के अग्रिम चरण वाले कोयला ब्लॉंक को शीघ्र संचालित करने के लिए आंवटियो से आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रभावित किया।
यह 71 ब्लॉक नियामक स्वीकृति प्राप्त करने के विभिन्न चरणों मे हैं और नौ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं।
यह रणनीतिक समीक्षा बैठक कोयला ब्लॉक संचालन में आ रही समस्याओं का निवारण करने में मंत्रालय की सक्रिय भूमिका को प्रदर्शित करती है, जिससे भारत की बढ़ती हुए ऊर्जा आवश्यकताओ को पूर्ण किया जा सके। इन खदानों पर ध्यान केंद्रित कर केंद्र सरकार घरेलू संसाधनों के अधिकतम उपयोग और कोयला आयात पर निर्भरता कम करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है।
कोयला मंत्रालय घरेलू कोयला उत्पादन में वृद्धि कर राष्ट्र की दीर्घकालिक आर्थिक विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में समर्थन कर भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।