मोर तरिया मोर अभियान सर्वे में भाग लेकर तालाबों के संरक्षण में सहयोग की अपील
September 9, 2024जंगल सफारी के युवा कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है
रायपुर । नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर के युवान कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण के प्रति लोगों को स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में तालाबों के महत्व और आवश्यकताओं को समझने के लिए सामुदायिक भागीदारी से एक सर्वेक्षण तैयार किया गया है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से जल सरंक्षण के लिए तालाबों की आवश्यकता और स्थिति का आंकलन किया जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने तालाबों को बनाया और जल सरंक्षण में योगदान दिया। अब यह तालाब धीरे धीरे विलुप्त हो रहे हैं और इनके कारण भूजल पर दबाव बढ़ रहा है। इसे समझने के लिए समुदाय के सहयोग से ’मोर तरिया मोर अभिमान’ थीम के अंतर्गत सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए वन विभाग द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि अपने समीपस्थ किसी एक गाँव के एक या अधिक या सभी तालाबों का सर्वे कर इस कार्य में सहयोग करें। इसे अपने साथियों, संस्था के कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं के साथ साझा भी करने का आग्रह किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है। वेबसाइट https://www.surveymonkey.com/r/WYWPCS3 के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है।