वंशिका एवं उदित साइकिलिंग में रहे प्रथम, टेनिक्वाईट एवं सॉफ्टबाल में रायपुर संभाग का रहा दबदबा
November 4, 2022रायगढ़, 04 नवम्बर I जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2022 का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में किया जा रहा है। जिसमें आज दूसरे दिन साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ एकताल रोड स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय से हुआ। कुल 10 कि.मी की इस साइकिलिंग प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले की वंशिका महाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्ग संभाग की पूनम चौधरी, तीसरा-इंशिता सिंग दुर्ग, चौथा-चाहत साहू दुर्ग, पांचवा-प्रीति साहू दुर्ग एवं छठवें स्थान पर बिलासपुर की किरण रही।
इसी तरह 19 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग रायगढ़ जिले के उदित नारायण-प्रथम, बिलासपुर संभाग के निखिल यादव-द्वितीय, बस्तर संभाग के मुन्ना-तृतीय एवं दुर्ग संभाग के करण चौथे स्थान पर रहे। टेनिक्वाईट खेल प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर एवं बिलासपुर के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजेता रहे, रायपुर एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजेता तथा रायपुर एवं दुर्ग के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर ही विजेता रहे। इसी तरह बालिक वर्ग में बिलासपुर एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में बिलासपुर विजेता, रायपुर एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजेता तथा रायपुर एवं दुर्ग केे बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजयी रहा।
बालक 17 वर्ष में दुर्ग एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में दुर्ग विजयी, रायपुर एवं दुर्ग के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजयी रहा। बालिका 17 वर्ष में रायपुर-बिलासपुर में रायपुर विजेता, रायपुर-दुर्ग में रायपुर विजेता एवं रायपुर-सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में रायपुर विजयी रहा। बिलासपुर एवं दुर्ग में दुर्ग विजेता तथा सरगुजा एवं बिलासपुर के बीच हुए प्रतियोगिता में बिलासपुर विजयी रहा। बालक 19 वर्ष में रायपुर एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में रायपुर विजयी एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर-सरगुजा में रायपुर विजयी, बिलासपुर-सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में बिलासपुर विजयी, बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच हुए प्रतियोगिता में दुर्ग विजयी रहा।
सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग एवं बस्तर के बीच हुए मुकाबले में दुर्ग विजेता, बिलासपुर-दुर्ग में बिलासपुर विजेता, रायपुर-सरगुजा में रायपुर विजेता, बस्तर-सरगुजा में बस्तर बनी विजेता तथा दुर्ग एवं रायपुर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर विजेता रही। 17 वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर एवं बस्तर के बीच हुए प्रतियोगिता में बिलासपुर विजेता, सरगुजा-बस्तर में बस्तर आगे रहा, रायपुर एवं सरगुजा में रायपुर बने विजेता, बिलासपुर एवं सरगुजा के बीच हुए प्रतियोगिता में बिलासपुर विजेता,
रायपुर एवं बस्तर के बीच में रायपुर आगे, दुर्ग-सरगुजा में दुर्ग विजेता, 19 वर्ष बालक वर्ग में सरगुजा-बस्तर के बीच हुए मुकाबले में बस्तर विजेता, रायपुर एवं सरगुजा में रायपुर आगे, दुर्ग-बस्तर में दुर्ग विजेता, बिलासपुर एवं सरगुजा में बिलासपुर विजेता, रायपुर एवं बस्तर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर विजयी रहा, दुर्ग-सरगुजा में दुर्ग विजेता रहा। इसी तरह बालिका 19 वर्ष में सरगुजा एवं बस्तर के बीच हुए मुकाबले में सरगुजा विजेता रही।