सोना-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का नया रेट …
November 4, 2022व्यापार ,04 नवंबर । त्यौहारों का सीजन तो खत्म हो गया लेकिन बाजार में अब भी सोने और चांदी की खरीदी जमकर की जा रही है। धनतेरस और दीवाली तक बाजार में जमकर रौनक रही। अब आभूषण खरीदने वालों के लिए एक और खुशखबरी है। सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी गई है। आज 22 कैरट सोने के औसत दाम 46,700 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जबकि 24 कैरट सोना प्रति दस ग्राम 50,950 रुपये का हो गया है। दूसरी ओर, चांदी के प्रति किलो औसत दाम 58,100 रुपये हैं। 22 कैरट सोना : 4,670 रुपये प्रति ग्राम और 46,700 रुपये प्रति दस ग्राम।
24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5,095 रुपये तथा प्रति दस ग्राम 50,950 रुपये। चांदी के औसत दाम 58,100 रुपये प्रति किलो हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ आदि शहरों में दाम 58,100 प्रति किलो हैं। जबकि चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू आदि शहरों में दाम 64,000 रुपये हैं। चांदी के दामों में इस तरह का अंतर बना रहता है।