KORBA : संप्रदायिक सद्भाव के लिए केएन कॉलेज में ली गई शपथ
August 20, 2022कोरबा, 20 अगस्त I देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती सद्भावना दिवस पर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में संप्रदायिक सद्भाव, भावनात्मक एकता, शांति तथा जाति, संप्रदाय, क्षेत्र के बिना भेदभाव के कार्य करने की शपथ ली गई।
महाविद्यालय संचालन समिति के सदस्यों रमेश जायसवाल उमेश लांबा की गरिमामय उपस्थिति में केएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने प्राध्यापकों, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। देश में युवाओं के मताधिकार, ग्रामीण क्षेत्रों में श्रेष्ठतम शिक्षा की व्यवस्था, उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण, गांवों को सशक्त और लोकतंत्र में भागेदारी बढ़ाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था पर कार्य करने की शुरूआत उनके द्वारा की गई थी। कंप्यूटर क्रांति के माध्यम से देश के विकास को नई दिशा देने में राजीव गांधी जी के योगदान को भी याद किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ श्रीमती अर्चना सिंह, भूगोल विभागध्यक्ष अजय मिश्रा, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी एवं सहायक प्राध्यापकगण ,कर्मचारिगण और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
रासेयो मनाएगा सद्भावना पखवाड़ा
20 अगस्त से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सद्भावना पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान चयनित गोद ग्रामों, बस्तियों तथा संस्थाओं में परस्पर भाईचारा, सद्भाव, सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विविध प्रकार के ग्रामीण खेलो के माध्यम से युवाओं में देश प्रेम और राष्ट्रीयता का भाव बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।