कोरबा: नो एंट्री की मांग को लेकर 5 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन
September 1, 2024(कोरबा) नो एंट्री की मांग को लेकर 5 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन
कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत बालको रिंग रोड से ध्यानचंद चौक तक गुणवत्तापूर्ण रोड निर्माण एवं बालको में ड्यूटी आने-जाने के समय बड़ी गाडिय़ों का नो एंट्री लगाने की मांग को लेकर 5 सितंबर को सुबह 11 बजे से बालको परसाभाठा में धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालको नगर की विस्तारित बैठक बालको एटक कार्यालय मुस्ताक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लालमन सिंह ने किया। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा द्वारा पार्टी की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला सहायक सचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य संतोषी बरेठ, इंद्राणी श्रीवास, एस.के. सिंह, सुनील सिंह, रामायण यादव, विजय लक्ष्मी चौहान, नरेंद्र मिश्रा, प्रभाकांत पांडे ने विस्तार से चर्चा कर बालको नगर क्षेत्र में पार्षद चुनाव के लिए कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए लालमन सिंह, नरेंद्र मिश्रा, संतोषी बरेठ, विजयलक्ष्मी चौहान को चुना गया।
बैठक में पवन सोनी, राजू बरेठ, घनश्याम पटेल, रामू प्रसाद केंवट, सुग्रीव यति, धर्मेंद्र कुमार शाह, सुखभांजन सिंह, मोतीलाल बघेल, धनमत लहरे, राजकिरन लहरे सहित अन्य उपस्थित थे।