जिला स्तर पर मेजर ध्यानचंद के स्मृति में खेल प्रतियोगिता, 60 प्रतिभागियों ने लिया भाग
August 30, 2024उत्तर बस्तर कांकेर । खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गत दिवस मेजर ध्यानचंद स्मृति व खेल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में फुटबॉल तथा इण्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल दिवस के अवसर पर लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कांकेर फुटबॉल क्लब व अर्जुनी फुटबॉल क्लब के मध्य मैच खेला गया, जिसमें कांकेर फुटबॉल क्लब 2-0 से विजयी रहा। इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 15 बालकों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तोरीवम साहू ने प्रथम स्थान ए आलोक सिकंदर वं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, राज्य मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा एवं अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर एवं डॉ. लोकेश देव सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।