प्राथमिक शाला तेंदूभांठा के बच्चों को जर्जर भवन में बैठने को मजबूर
August 25, 2024प्राथमिक शाला तेंदूभांठा के बच्चों को जर्जर भवन में बैठने को मजबूर
छतों से टिपक रहा पानी का बंदे आय दिन छतों का प्लास्टर गिर रहा है
पाली/हरदी बाजार पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा के आश्रित ग्राम तेंदूभांठा में संचालित प्राथमिक शाला स्कूल के जर्जर हालत भवन जो छत का प्लास्टर आय दिन गिर रहा है ऐसे जर्जर स्कूल में पढ़ाई के लिए छोटे छोटे बच्चे जा रहा हैं इस बारिश के समय में जर्जर भवन के छत से भी पानी टिपक रहा है फिर भी बच्चे कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक इस जर्जर भवन में जाकर पढ़ाई कर रहा है जिसकी जानकारी प्रधान पाठक के द्वारा शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत को दे दी गई है इसके बावजूद अभी तक मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है जबकि ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि शासन के द्वारा आवंटित की जाती है बावजूद सरपंच सचिव इस जर्जर हालत प्राथमिक शाला स्कूल तेंदुभांठा को नजर अंदाज किया जा रहा है देखना होगा कि छोटे-छोटे बच्चे इस भवन से कब तक निजात मिलती है विभाग को भी संज्ञान में लेने को है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे ।।
पंचराम जगत ..सरपंच धौराभांठा
ग्राम पंचायत की ओर से तेंदूभांठा का प्राथमिक शाला स्कूल जर्जर हालत में है जो लगभग 25 वर्ष पुराना भवन है इसके लिए नया भवन निर्माण के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत में भी मांग किया गया है मांग पूरा होते ही जल्द से जल्द भवन निर्माण कराया जाएगा फिलहाल स्कूल के प्रधान पाठक को बोला गया है कि बच्चों को चार्जर भवन में ना बैठाया जाए सुरक्षित जगहो में बैठा कर पढ़ाई कराए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो हम अपने तरफ से भरपूर प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके नवनिर्मित भवन बन जाए हम से शासन, प्रशासन से भी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस तेंदूभांठा के प्राथमिक शाला भवन को संज्ञान में लेते हुए राशि स्वीकृत कराया जाए ।।
दिलीप पटेल..मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा पाली
ग्राम तेंदूभांठा का प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है जो लगभग 25 वर्ष पुराना है जिससे छत का प्लास्टर अलग-अलग हिस्सों में टूटकर गिर चुका है बारिश की समय में छत से पानी टपक रहा है और उसी जगह छोटे-छोटे बच्चे बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं इस ओर ग्राम पंचायत सहित विभाग के अधिकारी को संज्ञान में लेने को है और इस जर्जर भवन को जल्द बनाया जाए ।।