कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
November 3, 2022कोरिया 03 नवम्बर I कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना महत्वपूर्ण योजना है, उन्होंने योजनांतर्गत चल रहे कार्यों के समीक्षा की। बैठक में समिति के सदस्य सचिव कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी समिति को उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने सदस्यों के समक्ष अनुमोदन हेतु एजेण्डा प्रस्तुत किया।
इस दौरान विस्तृत चर्चा के पश्चात जल जीवन मिशन योजनांतर्गत चल रहे कार्यों के सुचारू संपादन हेतु विभिन्न एजेंडा पर अनुमोदन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत वार्षिक कार्ययोजना AAP 2022-23 सपोर्ट एक्टिविटी के तहत प्रचार-प्रसार संबंधित प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर अनुमोदन किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।