अब काले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का समय आ गया है : उमेश रगड़े
August 21, 2024आगामी चुनावों को लेकर इंटक की बैठक में गहन चर्चा
रायपुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में मंगलवार शाम 6 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में संगठन के ऊर्जावान, सक्रिय और समर्पित युवा नेतृत्व को चुनावी जिम्मेदारी सौंपने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमेश रगड़े ने कहा, “जिस तरह हमारे पूर्वजों ने गोरों (ब्रिटिश) अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था, अब समय आ गया है कि हम काले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ें, जो देश की संपत्ति का बंटाधार कर रहे हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह संघर्ष युद्ध स्तर पर जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर देश के संसाधनों और अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी चुनावों में युवाओं को प्रमुख भूमिका दी जाएगी, ताकि संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिल सके। इंटक के सदस्यों ने एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुटने और संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।