जिलाधीश के बंगले में नाग निकलने पर मची अफरा-तफरी
August 18, 2024(कोरबा) जिलाधीश के बंगले में नाग निकलने पर मची अफरा-तफरी
- अविनाश यादव ने किया सफल रेस्क्यू
कोरबा: कोरबा जिलाधीश के बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां काम कर रहे एक व्यक्ति ने एक जहरीले नाग को फन फैलाए देखा। इसके बाद वह काफी घबरा गया और उसने तत्काल वहां उपस्थित अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही अधिकारी ने आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को फोन करके जानकारी दी। अविनाश यादव ने देरी न करते हुए तत्काल कलेक्टर बंगला पहुंचकर देखा कि वहां एक नाग फन फ़ैलाये बैठा हुआ है। अविनाश यादव ने वहां काम कर रहे लोगों को शांत किया और उसके बाद नाग का सफल रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
कोरबा में खतरनाक विषधरों का निकलना आम बात हो गई है। लोगों को बारिश के मौसम में हमेशा सावधान रहने की जरूरत है जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। अविनाश यादव ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके घर में या आस-पास कोई भी जीव जंतु दिखे तो आप वन विभाग और आरसीआरएस संस्था से संपर्क कर सकते हैं।