Udaipur Violence: चाकूबाजी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में बुलडोजर एक्शन आरोपी का घर ध्वस्त
August 17, 2024उदयपुर,17 अगस्त : राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में हुए चाकूबाजी की घटना के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की है। आरोपी छात्र के अवैध मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया, जिसे वन विभाग की शिकायत के बाद अतिक्रमण के कारण ध्वस्त किया गया। मकान को पहले खाली कराया गया और बिजली कनेक्शन काट दिया गया, इसके बाद बुलडोजर से मकान गिरा दिया गया।
इस घटना के चलते उदयपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। शुक्रवार को सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे शहर में हिंसा भड़क गई। इसके बाद जिले में धारा 163 लागू कर दी गई और 17 अगस्त 2024 से सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों में नुकीली चीजों जैसे चाकू और कैंची लाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रमुखों को इस आदेश को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने और शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यार्थियों के बैग की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।