उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने बाँधी राखी, लिया उज्ज्वल भविष्य और रक्षा का वादा
August 17, 2024दंतेवाड़ा में लोन वर्राटु हब में रहने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों से की मुलाकात
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज दंतेवाड़ा जिला के कारली स्थित लोन वर्राटु हब पहुंचे। श्री शर्मा ने यहां आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर वहां रह रहीं आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने राखी बांधी और एक भाई के रूप में उनसे अपनी रक्षा और उज्जवल भविष्य का वचन लिया। उपमुख्यमंत्री ने बहनों से वादा किया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे।
गौरतलब है कि लोन वर्राटु हब में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने यहां निवास कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों वह उनके परिवार से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से जुड़ी अनेक मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अपने बीच पाकर आत्मसमर्पित नक्सली बहुत हर्षित हुए।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने न केवल उनके जीवन में आए परिवर्तनों पर चर्चा की, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।
इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने जीवन में आए बदलाव और नए अवसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान चित्रकोट विधायक विनय गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चौतराम अटामी, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, और दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।