जनसमस्या निवारण शिविर का ज्यादा से ज्यादा उठाएं लाभ : मंत्री राजवाड़े
August 16, 2024सभी विभाग शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत रूप में लाभ दिलाने की दिशा में करें प्रयास : कलेक्टर व्यास
सूरजपुर । आज जिले के भैयाथान जनपद अंतर्गत बरपारा में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 69 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मंत्री व कलेक्टर ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सरपंच, सचिव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आज आपके गांव में शासन के साथ पूरा प्रशासन तंत्र आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए अपने सभी समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी लेनी है और योजना का लाभ लेना है या शिकायत करनी है उस संबंध में अपने अधिकारी को अवगत कराएं साथ ही आवेदनों के निराकरण के संबंध में कहते हुए उन्होंने समय सीमा में इन आवेदनों के निराकरण की आवश्यकता बताई।
आयोजित समाधान शिविर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने महिला व बाल विकास विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें पोषाहार प्रदान किया साथ ही बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से छड़ी वितरण, उद्यानिकी विभाग की ओर से फलदार पौधों का वितरण किया। साथ ही मंत्री राजवाड़े ने शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 10वीं के विद्यार्थियों निकिता वर्मा, आकाश कुमार साहू, आरशी जायसवाल, अभिषेक साहू, माही साहू व 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों नीरज शर्मा, अमन साहू और आशीफ खान को टैबलेट प्रदान किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने ग्राम बरपारा के मिनी स्टेडियम के दर्शक दीर्घा के जीर्णाेद्धार के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने मिनी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता से मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने वाले सभी महिलाओं को आदेशपत्र का वितरण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रामसेवक पैकरा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वय अपने समस्याओं को पहचाने और इनसे अधिकारियों को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने को कहा। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने सभी जिलेवासियों से एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाने की अपील की।
कलेक्टर ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन निरंतर आप लोगों तक पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज आपके भैयाथान विकासखण्ड में शासन एवं जिला प्रशासन आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखें। प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से देखते हुए उनके त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आवेदनों पर कार्यवाही की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए जन चौपाल के पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि इन समस्याओं के निराकरण पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा चर्चा भी की जाती है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना पंजीयन करने के लिए कहा।
इसके अलावा उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया है कि वे सभी लोग अपने बच्चो को नियमित रूप से शाला एवं आगनबाड़ी भेजें। उन्होंने कहा कि ग्राम, जनपद और जिला सभी स्तरों पर अधिकारी ,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शत प्रतिशत रूप में योजनाओं को लागू करने का प्रयास करें तभी जिले का विकास संभव हो पाएगा साथ ही उन्होंने जिले के लोगों से भी जिले के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया । इसके अलावा उन्होंने सभी गर्भवती माताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी गर्भावस्था के पहली तिमाही में पंजीयन जरूर कराएं। पंजीयन कराने से आपको आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क मिलती है जिससे माता और बच्चे दोनो का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों से आवश्यक रूप से पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस अवसर पर आंगनबाडी के संबध में कहा कि इसे और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है ताकि सभी वर्ग के लोग अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने को प्रोत्साहित हों । इस दिशा में प्रयास करने के लिए उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए कलेक्टर व्यास ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बीपीएल एवं एपीएल सभी परिवारों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन के स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने टीबी, सिकलसेल और कुष्ठ जैसे बीमारियों के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को अपनी जांच और इलाज निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में कराने को कहा। एनसीडी स्क्रीनिंग को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा की बीपी, शुगर जैसी समस्या आम होती जा रही है, इसलिए लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने व उसे मां के समान ही सम्मान देने, देखभाल करने की अपील की है।
इसके अलावा उन्होंने केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय का आयोजन निरंतर करने एवं सचिवालय में सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।