
सालेम इंग्लिश स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
August 16, 2024
संस्था में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। वर्ष 2023-24 में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नर्सरी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा मार्च पास्ट उत्साह के साथ किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसमें वन्दे मातरम गीत, देश रंगीला, नृत्य मनमोहक प्रस्तुति रही।
मंच संचालन श्रीमती रूपाली व श्रीमती आकांक्षा नंद के द्वारा सम्पन्न हुआ। मार्चपास्ट क्रीडा शिक्षक नवीन दास, देवब्रत सिन्हा, श्रीमती नीतू पीटर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। स्कूल गायक दल के प्रमुख पी. सालोमन एवं बी नंद के तत्वाधान में गायन की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के समापन में सालेम की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लारेन्स ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।