सांसद रूपकुमारी चौधरी ने ध्वजारोहण किया
August 16, 2024स्कूली बच्चों ने देशभक्ति -संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
बेमेतरा । सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ने 78वें स्वाधीनता दिवस के मौक़े पर ज़िला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात सांसद ने परेड का निरीक्षण किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) गरमामयी तरीके से आयोजित हुआ। बारिश के बीच समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री का जानता के नाम संदेश का वाचन किया। शांति स्वरूप के तौर पर आकाश में तीन रंगे ग़ुब्बारे छोड़े। उन्होंने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू साथ थे।
जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में प्रात 9:00 बजे से शुरू हुआ। पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों, नगर सेना,की टुकडिया, स्काउटगाइड, एन.सी.सी. रेडक्रास की छात्राओं, स्काऊट्स गार्ड, परेड में हिस्सा लिया।वही स्थानीय प्राइवेट स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक बैंड की धुन के साथ मार्च पास्ट किया।
मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने ज़िले के शहीदों के परिजनों को साल-श्रीफल से सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज़िला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, प्रतिभागियों को को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीमती रूपकुमारी चौधरी साथ विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, लाल सिन्हा, प्रह्लाद रजक राजेंद्र शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों, और बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों, गणमान्य नागरिकों ने समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति/संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और बच्चों का तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति -संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति