रामनगरी में सावन की फुहारों के बीच हुई आस्था की बारिश
August 12, 2024अयोध्या । एक ओर बारिश ने रामनगरी को सराबोर कर दिया तो दूसरी तरफ सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। ब्रह्ममुहूर्त से ही रामनगरी हर हर बम बम के जयकारों से गूंजने लगी। रामनगरी में उमड़े शिवभक्तों ने भोलेबाबा का अभिषेक किया तो वहीं भगवान इंद्र ने शिवभक्तों का अभिषेक किया।
रामनगरी में सावन की फुहारों के बीच आस्था की भी बारिश हुई। सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की कतार रही जयकारे गूंजते रहे।
प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार सुबह चार बजे से ही लग गई थी। बारिश में भीगते हुए हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए शिवभक्त लाइन में लगे रहे।
भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सीसीटीवी से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।