“निजात अभियान” के अंतर्गत 6 किलो गांजा के साथ आरोपी जुगराज गिरफ्तार, आरोपी चौकीदारी की आड़ में करता था गांजा बिक्री
August 9, 2024रायपुर, 09 अगस्त । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक केशरीनंदन नायक के पर्यवेक्षण मे निजात अभियान के तहत नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने थाना विधानसभा द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 09.08.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पिरदा में रतन फार्म के मेन गेट के सामने भाठापारा रोड में रतन फार्म का चैकीदार जुगराज यादव नाम का व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश मे है कि , सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये रवाना होकर मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही की गई।
आरोपी जुगराज यादव के कब्जे में रखे हुये एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर अलग अलग पैकेटो में भरा हुआ कुल मात्रा 5.956 किलोग्राम गांजा एवं एक सेल तराजू जुमला कीमती करीबन 1,20,000 रूपयें समक्ष गवाहान जप्त किया।
नाम आरोपी- जुगराज यादव पिता स्व. धनसिंह यादव उम्र 48 साल निवासी ईडब्ल्यूएस कालोनी कचना थाना विधानसभा जिला रायपुर हाल निवासी ग्राम पिरदा रतन फार्म हाउस थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.).
जप्त मशरूका- 5.956 किलोग्राम एवं एक सेल तराजू जुमला कीमती करीबन 1,20,000 रूपयें
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से थाना विधानसभा रायपुर में अपराध क्रमांक 437/2024 धारा 20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।