सन नियो के कलाकार देवोलीना भट्टाचार्जी, नीलू वाघेला और लक्ष्य खुराना ने श्रावण के महत्व को लेकर कही ये खास बातें, जानें
August 8, 2024सन नियो के कलाकार देवोलीना भट्टाचार्जी, नीलू वाघेला और लक्ष्य खुराना ने श्रावण के महत्व को लेकर कही ये खास बातें, जानें
श्रावण का महीना भगवान शिव के लिए समर्पित है। इसका अपना आध्यात्मिक महत्व है, जिसके दौरान लोग शिव जी की उपासना करते हैं। इस शुभ समय के दौरान, सन नियो के कलाकार ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और श्रावण के दौरान अपनाए जाने वाले अभ्यासों के बारे में खुलकर बात की। ‘छठी मैया की बिटिया’ शो में छठी मैया का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी, ‘साझा सिंदूर’ शो में माँ हुकुम का किरदार निभाने वाली नीलू वाघेला और ‘इश्क़ जबरिया’ शो में आदित्य की मुख्य भूमिका निभाने वाले लक्ष्य खुराना ने अपने मत साझा किए।
देवोलीना भट्टाचार्जी का कहना है कि श्रावणउनके लिए विशेष महत्त्व रखता है, वह इसके आगमन का बेसब्री से इंतजार करती हैं। उनके दिन की शुरुआत महादेव की प्रार्थना से ही होती है। वही नीलू वाघेला का मानना है कि यह एक पावन महीना है, जिसमें लड़कियाँ और महिलाएँ मेहंदी लगाकर, हरी चूड़ियाँ पहनकर खुद को सजाती और सँवारती हैं। शिव जी की आराधना करने से लड़कियों को उनका मन चाहा पति मिलता है और महिलाओं के पतियों की उम्र लंबी होती है। श्रावण को लेकर लक्ष्य खुराना का कहना है की श्रावण केवल भक्ति का मास नहीं है, बल्कि भगवान शिव के साथ से जुड़ने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का समय भी है।