विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने लगातार प्रयास जारी
November 2, 2022रायपुर, 02 नवम्बर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में आज विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत तिलक नगर क्षेत्रांतर्गत आंतरिक मार्गों के डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण कार्य का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दी हैं। उन्होंने बताया कि डामरीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा संपादित किया जाएगा, जिसमें कार्य की कुल लागत 202.51 लाख है,
जिसके अंतर्गत कुल लंबाई 10.90 कि.मी. (वास्तविक लंबाई 11.25 कि.मी.) में मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा। साथ ही खमतराई क्षेत्रांतर्गत आंतरिक मार्गों का डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया। जिसमें कार्य की कुल लागत 287.01 लाख है, जिसके अंतर्गत कुल लंबाई 12.60 कि.मी. में मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा।विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जनमानस के मंशानुरूप निरन्तर विकास कार्य किये जा रहे हैं।
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 एवं वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 अन्तर्गत आने वाले जर्जर मार्गों की समस्याओं का निराकरण करने मार्गों के डामरीकरण एवं कांक्रीटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। जिसमें क्षेत्रवासियों की काफी संख्या में भीड़ सम्मिलित हुई, उनके साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधि भी शामिल हुए।