Weather Update: बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
July 31, 2024रायपुर,31 जुलाई 2024। प्रदेश में आज बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं रायगढ़ में देर रात से पानी बरस रहा है।
प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक 581.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। अब तक 558 मिली मीटर बारिश होनी थी। वहीं 9 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। 13 जिले ऐसे है जहां सामान्य बारिश और 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। बीजापुर में सबसे ज्यादा पानी परसा है, जबकि सरगुजा जिले में कम बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जशपुर के मनोरा स्टेशन के पास 5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं भानुप्रतापपुर, जशपुरनगर में 30 मिमी, भैरमगढ़, पखांजूर, मानुजनगर, गंगालूर में 20 मिमी और दुर्गूकोंदल, कटघोरा, अंतागढ़, औंधी में 10 मिली मीटर बारिश हुई।