नियम विरुद्ध सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर कोरबा आरटीओ उड़नदस्ता की कार्यवाही
July 29, 2024लगातार बढ़ती सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन मुख्यालय रायपुर के आदेश पर परिवहन उड़नदस्ता कोरबा आरटीओ इंस्पेक्टर सी के साहू के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा विभिन्न मार्गो पर बिना किसी उचित कारण के बीच सड़क पर वाहन को खड़ी कर यातायात को बाधित करने वाले,नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर नियम विरुद्ध बेतरतीब ढंग से खड़े हुए वाहनों,ब्लैक स्पॉट, अंधे मोड़,संकीर्ण सड़क , ब्यस्तम मार्ग पर वाहन खड़ी कर आराम फरमा रहे वाहन चालकों,ढाबों के किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई. गौरतलब है की जिले में बीते 06 माह में सड़क किनारे नियम विरुद्ध खड़े वाहनों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है तथा अनेक गंभीर सड़क हादसे हुए है।
किसी कारणवश बिगड़े , पंचर टायर,खराबी हालत में खड़े वाहनों को छोड़कर ,जानबूझकर खड़े कर यातायात के मुक्त प्रवाह में अवरोध डालने वाले ऐसे विभिन्न वाहनों पर आज विशेष जांच अभियान चलाकर समाचार लिखे जाने तक 37 वाहनों से ऑफलाइन व आनलाइन माध्यम से चलानी कार्यवाही कर 43500 की जुर्माना राशि वसूल की गई।