मछली पालन विभाग में 2 करोड़ 16 लाख रुपए का घोटाला
July 28, 2024राजनांदगांव। जिले के मछली पालन विभाग में 2 करोड़ 16 लाख रुपए का घोटाला हुआ है। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रशासन को गुमराह कर राशि स्वीकृत कर लिया गया। अब कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये (47) को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। दरअसल, मछली पालन विभाग के वर्तमान सहायक संचालक सुदेश कुमार साहू ने 4 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें बताया कि तत्कालीन सहायक संचालक गीतांजली गजभिये ने दस्तावेजों में कूटरचित कर सरकारी राशि का गबन किया है। जांच में यह सही पाया गया। यह टीम लगातार भिलाई, धमतरी, रायपुर और बिलासपुर में कैम्प कर आरोपी की ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर बिलासपुर में घेराबंदी कर आरोपी गीतांजलि गजभिये निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। मामले में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।