कोल अधिकारी का 12 घंटे के बाद भी नहीं चला पता
July 28, 2024खदान में जल सैलाब
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा एस ई सी एल कोयला खदान मे बड़ा आदशा होने संकेत हमरे समाचार के माध्यम से 24/07/2024 को प्रसारित किया गया था की खदान मे पूरी तरह पानी भरा हुआ है , छोटी बड़ी वाहन खदान मे फंसी हुई है , लोग अपनी जान बचाकर भाग रहें हैं , फिर भी 27/07/2024 को किसी अधिकारी द्वारा जितेंद्र नागरकर को खदान भेजा गया , शाम तकरीबन 06:00 बजे जब बारिश हुई ,खदान का मलबा और बरसात का पानी बहने लगा ,जिसमें नागरकर बह गया 12 घंटों से अधिक का समय हो गया है ,परंतु अभी तक माइनिंग अधिकारी का कोई पता नहीं चला है , क्या नागकर मलबे मे दबा हुआ है , यदि आज बरसात होती है निश्चित ही एस ई सी एल के लिए बड़ी चुनौती होगी ,एस डी आर एफ के टीम के द्वारा लगातार खोजबीन जारी है ,यदि मलबा मे दबा है माइनिंग अधिकारी ,तो रेस्क्यू करते समय बहुत ज्यादा सुरक्षा बरतना होगा ,क्योंकि खदान का सबसे सरफेस माइनर पॉइंट पर यह घटना हुई ।