राज्यपाल ने कारगिल विजय-शौर्य दिवस पर शहीदो को दी श्रद्धांजलि
July 26, 2024रायपुर,26 जुलाई। Chhattisgarh news राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कारगिल विजय शौर्य दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि कारगिल विजय-शौर्य दिवस हमें वीर जवानों की अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की रक्षा की। शहीदों का यह बलिदान हमें प्रेरित करता है कि हम हमेशा अपने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए तत्पर रहें। उनकी वीरता और समर्पण हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
राज्यपाल हरिचंदन ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम उनके परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। देश के प्रत्येक नागरिक को इन परिवारों के बलिदान को सलाम करना चाहिए और उनके साहस की प्रशंसा करनी चाहिए। हम सब मिलकर इन वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करें।