सावन सोमवार 2024 : सावन का पहला सोमवार आज, श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई बाबा महाकाल की पूजा अर्चना
July 22, 2024उज्जैन I शिव भक्त जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो सावन का महीना आज 22 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके साथ ही सावन का पहला सोमवार यानी आज व्रत भी आज रखा जाएगा। इस बार सावन में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। वहीं आज सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल की पूजा अर्चना की गई। देशभर में शिव मंदिरों में आज बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं।
आपको बता दें कि देशभर में पूरे सावन माह के दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और पूजन करते हैं। उज्जैन में सावन का महीना अपने आप में एक त्यौहार रहता है। वहीं, भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में सावन के अतिरिक्त भादो मास के 15 दिन भी शिव भक्ति के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। कहावत है कि सालों पहले से ये परम्परा यूं ही चली आ रही है। क्योंकि एक वर्ग पूर्णिमा तिथि से पूर्णिमा तिथि तक श्रावण मास मानता है, जबकि दूसरा वर्ग अमावस्या तिथि से अमावस्या तिथि तक सावन मास को मानता है।