यहां बाढ़ और बारिश के चलते नहीं बल्कि किसी और वजह से 13 अगस्त तक कुछ स्कूलों को बंद रखने का लिया गया फैसला, जानें क्यों…
July 20, 2024नई दिल्ली। देशभर में इन भारी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं पूरा गांव तबाह हो गया है तो कही सड़कों में पानी भरा हुआ है। इसके कारण जन -जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, इन स्थितियों को देखते हुए प्रभावित इलाकों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है। लेकिन, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बाढ़ और बारिश के चलते नहीं बल्कि किसी और वजह से 13 अगस्त तक कुछ स्कूलों को बंद रखने का अल्टीमेटम बीएसए ने दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी में बिना मान्यता अनाधिकृत ढंग से संचालित सभी स्कूलों को 13 अगस्त तक बंद कराए जाने का अल्टीमेटम बीएसए से खंड शिक्षाधिकारियों को दिया है। साथ ही समयबद्ध कार्ययोजना के अंतर्गत जांच के साथ कार्रवाई के लिए कहा है। इसके बावजूद जिस क्षेत्र में स्कूलों व कक्षाओं का संचालन मिलेगा, उनके खंड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
BSA दीपिका गुप्ता ने बीते शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारियों संग बैठक में कहा कि शासन स्तर से निरंतर अमान्य स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर निरंतर शिकायत मिल रही हैं कि गली-गली में ऐसे अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हैं। कई स्कूल अनाधिकृत रूप से कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। अब मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हाेने वाले अनाधिकृत स्कूल और अवैध कक्षाओं के संबंध में जानकारी करनी होगी। सूची तैयार कर हर हाल में ऐसे स्कूलों को 13 अगस्त तक बंद कराना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। लापरवाह खंड शिक्षाधिकारियों की सूचना शासन को भेजी जाएगी।
निर्धारित की गई समय सीमा
- 22 से 31 जुलाई तक : अमान्य स्कूलों का चिह्नांकन कर सूची बीएसए कार्यालय में देनी होगी।
- 01 अगस्त : चिह्नित स्कूलों को बंद करने के लिए संचालकों को तीन दिन का समय दिया जाएगा।
- 05 अगस्त : पहला नोटिस देने के बावजूद यदि संचालन मिलता है तो तीन दिन का समय देकर दूसरा नोटिस देंगे।
- 08 अगस्त : दोनों नोटिस के बावजूद स्कूल बंद न होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी के साथ फिर तीन दिन का समय दिया जाएगा।
- 12 अगस्त : अनदेखी करने वाले प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा स्कूल बंद कराए जाएंगे।
- 13 अगस्त : खंड शिक्षाधिकारी बंद कराए गए स्कूलों की सूची बीएसए को देंगे।