भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में सब कुछ ठीक नहीं, यह बहुत दबाव में काम कर रही है– जगदीप धनखड़
July 12, 2024नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद और राज्य विधानमंडलों को ‘लोकतंत्र का ध्रुव तारा’ और सांसदों तथा विधायकों को ‘प्रकाश स्तंभ’ करार देते हुये कहा है कि संसदीय कामकाज रोकने को राजनीति का हथियार बनाने गंभीर परिणाम होंगे।
श्री धनखड़ ने बृहस्पतिवार को मुंबई में महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में सब कुछ ठीक नहीं है और यह बहुत दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधायिकाओं में बहस, संवाद, विचार-विमर्श और चर्चा की प्रधानता होती है। उन्होंने कहा कि संसद के कामकाज को रोकने को हथियार बनाना राजनीति के लिये गंभीर परिणाम देने वाला है।