छत्तीसगढ़: वन भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे रेंजर समेत तीन कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला..
July 7, 2024गरियाबंद। वन भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे रेंजर समेत तीन कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों के कपड़े उतारकर लाठी डंडे से पिटाई की गई है। मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर का है। मैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरंभिक इलाज के बाद घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि हमला करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) राकेश परिहार अपने शासकीय वाहन से कर्मी पिताम्बर डोंगरे के साथ सूचना के आधार पर अतिक्रमण रोकने एम कक्ष क्रमांक 1138 पहुंचे। यहां वन भूमि में गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम द्वारा टैक्ट्रर से जोताई की जा रही थी, जिसे रेंजर द्वारा रोका गया।