विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ का होगा अहम योगदान: अरूण साव
July 7, 2024लोक निर्माण अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन
बिलासपुर । उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरूण साव ने न्यू सर्किट हाउस स्थित अरपा सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने इस अवसर पर विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका है। विकसित भारत में छत्तीसगढ़ राज्य की अग्रणी भूमिका होगी। यह आप लोगों के मेहनत और लगन से संभव होगा। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर, वकील के पेशे में जो भी व्यक्ति हैं वो अंतिम सांस तक सीखते ही रहते हैं क्योकि रोज-रोज नए शोध एवं कानूनों में बदलाव होते रहते हैं। उसी तरह आप लोगों के भी कार्यो में हमेशा नये-नये शोध हो रहे हैं जिससे पुल-पुलियों की मजबूत निर्माण में सहायक हो रहे है। प्रशिक्षण में विषय-विशेषज्ञों ने पुल-पुलियों के निर्माण, डिजाईन सहित अन्य बिन्दुओं पर बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने इंजीनियरों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का भी समाधान किया।