कोंडागांव पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में किया गया विशेष कार्यक्रम
October 31, 2022गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्दषानुसार पुलिस महानिदेषक/ पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन 2019 अनतर्गत शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर ’’ पुलिस झण्डा दिवस’’ का आयोजन किया गया। पुलिस झंडा दिवस दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ कर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस तक संचालित किया गया।
कोण्डागांव पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2022 को शहीद पुलिस कर्मियों के स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्षन एवं डीएसपी मुख्यालय डॉ. भूवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में जिला अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका थीम पर वाद-विवाद/पेंटिग/निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया।
थाना कोण्डागांव क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव, दहीकोंगा एवं मड़ानार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डीएसपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी क्षेत्रान्तर्गत स्वामी आत्मनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिहागांव में में शहीद पुलिस कर्मियों के संबंध में जानकारी देकर उनकी स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
उपरोक्त सभी स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों मेें चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई।