हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना होगी झारखंड की नई CM! आज सभी विधायकों की बैठक, बड़ा फैसला संभव
July 3, 2024रांची I झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तारी के पांच महीने बाद 28 जून को ज़मानत मिल गई, झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें रांची जमीन घोटाला मामले में रहत देते हुए जमानत दे दी थी। यह न सिर्फ हेमंत सोरेन के लिए बल्कि समूचे जेएमएम के लिए भी राहत की बात रही। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हेमंत के जेल जाने पर चम्पई सोरेन सीम बनाये गए थे। जाहिर हैं कार्यकर्ताओं को इंतज़ार था कि उनके नेता जेल से वापसी करें और फिर से मुख्यमंत्री बने।
बहरहाल इन सबके बीच झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है। पूर्व CM हेमंत सोरेन ने आज अपने आवास पर गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। हेमंत कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि सियासी गलियारे में हेमंत के दोबारा सरकार की कमान संभालने की चर्चा है। सभी विधायक उन्हें फिर से CM पद संभालने की राय दे सकते हैं या फिर हेमंत बड़ा फैसला लेते हुए सत्ता की कमान पत्नी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं। सीएम को लेकर होने वाले फैसले पर झारखण्ड समेत पूरे देश की निगाहें हैं।