भारत में झकझोर देने वाला पुल हादसा
October 31, 2022नई दिल्ली ,31 अक्टूबर I रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में पुतिन ने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’
रूस की एक समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों व दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘कल मोरबी में भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों, प्रधानमंत्री मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं!’