छत्तीसगढ़: टेमरी संकुल में संकुल स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
July 1, 2024साजा विधायक ईश्वर साहू और डॉ. बी. रघु ने प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर किया सम्मानित
दुर्ग । टेमरी संकुल के संकुल समन्वयक पवन सिंह द्वारा वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों हेतु वृहद रूप में शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 29 जून 2024 को किया गया। सम्मान समारोह में पदोन्नत शिक्षक, स्थानांतरित शिक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक भी सम्मानित हुए। इसी तरह नवोदय, एन.एम.एम.एस.ई. चयनित एवं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया। रसोइयों और स्वीपर को प्रशस्ति सहित भेंट राशि देकर सम्मान किया गया। सत्र 2023-24 में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने बच्चांे का सम्मान, नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर हार पहनाकर मिठाई खिलाकर, बिस्किट, निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक देकर सम्मानित करते हुए स्कूल में प्रवेश दिया गया। ‘‘स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर‘‘ कुछ इसी प्रकार की भावना संजोए अवसर था। नवप्रवेशी नौनिहालों के संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सह सम्मान का संकुल केंद्र टेमरी के संकुल समन्वयक और संकुल प्राचार्य के दिशा निर्देश में सभी शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज परंपरागत माँ सरस्वती के पूजन अर्चना से हुआ तत्पश्चात सेवानिवृत प्राचार्य सम्मानीय पी.एस.ठाकुर जी को पूरे ग्राम भ्रमण कर ससम्मान विदाई दी गई। नवप्रवेशी नौनिहालों कक्षा पहली, छटवी, नवीं को कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ईश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू एवं राज्य स्तरीय अधिकारी बी. रघु, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू, एबीईओ संगीता देवांगन एवं बेनी राम वर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक महावीर वर्मा एवं संकुल अंतर्गत ग्राम सरपंच, संकुल समन्वयकों, शाला विकास समिति के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर बिस्किट पैकेट साथ स्कूल ड्रेस और पुस्तक प्रदान कर अपना आशीष प्रदान किया गया। सभी अतिथियों को पौधा प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जनमानस को दिया गया। प्रभारी प्राचार्य नीलिमा ठाकुर ने विद्यालय की उपलब्धियों का वाचन किया।