रोहित शर्मा ने T-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- कभी सोचा नहीं था कि विदा लूंगा…
June 30, 2024ब्रिजटाउन/नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में जीत के बाद यह बड़ा फैसला लिया। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर विश्व कप ट्रॉफी जीती। रोहित ने कहा कि विश्व कप ट्रॉफी के साथ विदा लेने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
विदाई का सही समय
रोहित शर्मा ने कहा, “मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता। मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, वही करता हूं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि टी-20 से संन्यास लूंगा, लेकिन हालात परफेक्ट हैं। विश्व कप जीतकर विदा लेना बेहतर है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे।
करियर का सफर
रोहित ने अपने सफर के बारे में कहा, “मुझे बताया गया कि मैंने 2007 में शुरूआत की, तब भी हमने विश्व कप जीता था और अब विश्व कप के साथ विदा ले रहा हूं। जिंदगी का चक्र पूरा हो गया। मैं बहुत खुश हूं। मैं उस समय 20 साल का था। मैं खिलाड़ियों से कहता हूं कि अपनी भूमिका निभाएं। अब मैं खेल को बेहतर समझता हूं। इतने साल खेल चुका हूं। यह सफर शानदार रहा।”
जीत का महत्व
रोहित ने कहा कि यह जीत सितारों में लिखी हुई थी। उन्होंने कहा, “जो लिखा है, वो होने वाला है। एक समय हम मैच में पीछे थे और लगा था कि वे आसानी से जीत जाएंगे।” उन्होंने टीम की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, “पिछली रात मैं सो नहीं सका। मैं हर हालत में जीतना चाहता था। पिछले तीन-चार साल में हमने कितनी मेहनत की है, यह बताना मुश्किल है।”
कोहली और द्रविड़ का योगदान
रोहित ने विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस खिताब का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “राहुल भाई इस ट्रॉफी के हकदार थे। उन्होंने पिछले 20-25 साल में भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, सिर्फ विश्व कप जीतना ही बाकी था। विराट चैंपियन क्रिकेटर रहा है। हम सभी को पता है कि उसने हमारे लिए क्या किया है। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं कि उसने फाइनल में इस तरह की बल्लेबाजी की।”
आगे की योजनाएं
रोहित ने कहा कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे और भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा भारत के लिए मैच, खिताब जीतने की कोशिश करता हूं। मुझे नहीं पता कि यह महानतम जीत है या नहीं, लेकिन महानतम में से एक है।”
रोहित शर्मा के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है। लेकिन उनकी उपलब्धियों और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। टीम इंडिया के प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी उन्हें इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।