Bank Holiday: जुलाई महीने में कुल 12 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, इस तरह करें अपने काम की प्लानिंग..
June 30, 2024जुलाई 2024 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आप छुट्टी की लिस्ट देखकर काम की प्लानिंग करें…
नईदिल्ली । बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान हैं, जिनके बिना कई जरूरी काम अटक जाते हैं. चेक जमा करने से लेकर एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने, कैश ट्रांजैक्शन आदि के लिए बैंक जाने की आवश्यकता पड़ती है, अगर बैंक बंद हो, तो ग्राहकों के समय की बर्बादी होती है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की शुरुआत से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई ने जुलाई में भी पड़ने वाली छुट्टी के बारे में जानकारी दे दी है. आप इस लिस्ट को देखकर अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं।
जुलाई के 31 दिनों में से कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और हर रविवार की भी छुट्टी शामिल है. इसके अलावा राज्यों के लोकल त्योहारों और मुहर्रम के कारण भी बैंक बंद रहने वाले हैं. जानते हैं जुलाई 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में।
जुलाई 2024 इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 3 जुलाई 2024 को Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलांग में बैंक में अवकाश रहने वाला है.
- 6 जुलाई 2024 को MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 7 जुलाई 2024 रविवार.
- 8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेगा.
- 9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 13 जुलाई 2024 को दूसरा शनिवार.
- 14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी.
- 16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहने वाला है.
- 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, पणजी, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
- 21 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.
- 27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार की छुट्टी.
- 28 जुलाई 2024 को रविवार की छुट्टी.
इस तरह छुट्टी के दिन निपटाएं जरूरी काम
बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सिस्टम में भी बड़े बदलाव आ गए हैं. अब ग्राहक छुट्टी के दिन भी मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम यूज कर सकते हैं।