चौकी टुहलु थाना कोमाखान जिला महासमुंद में चोरी के प्रकरण में की गई कार्यवाही
October 31, 2022श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी श्रीमती प्रतिभा चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उपनिरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही।
ग्राम सेनभाठा में प्रार्थी बीना बाई सेन के घर भिक्षा मांगने के बहाने एक व्यक्ति आया भिक्षा मांगा व तुम्हारे घर में शनि ग्रह का प्रकोप है बताकर प्रार्थिया के पहने हुए गले के सोने के लॉकेट को उतरवा लिया, घर के अंदर भेजा, और लॉकेट को चोरी कर भाग गया की सूचना पर अपराध धारा 379 भादवि कायम कर
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नसीब मनोहर सावंत पिता मनोहर सावंत उम्र 20 वर्ष साकिन मकरधौकड़ा थाना उमरेठ जिला नागपुर (महाराष्ट्र) के कब्जे से 2 नग सोने का लॉकेट एक नग सोने का गेहूं दाना कीमती ₹6000 को जप्त कर रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी टुहलु स. उ. नि. रामभजन सिन्हा प्र.आर. 54 देवेंद्र निषाद ,आर. यादराम चक्रधारी ,आर. कुंजबिहारी विशाल ,आर. महावीर बंजारे ,आर. भोजराज डड़सेना एंव संपूर्ण स्टॉफ का योगदान रहा |
ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों को विभिन्न अपराधों से बचने, उपरोक्त प्रकार से फेरी वाले, भीख मांगने वाले, साधू-फ़क़ीर बनकर अपराध करने वालों से सतर्क रहने, बचने जागरूक किया जाता है। आम नागरिकों को सदैव सतर्क रहने की जरूरत है।