बारिश के कारण रद हुआ मुकाबला तो भारतीय टीम जाएगी फाइनल में
June 27, 2024भारत और इंग्लैंड : टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड से होगा। T20 विश्व कप में भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची है। इस बीच 27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान इस बार आईसीसी की ओर से नहीं किया गया है। रिजर्व डे केवल पहले सेमीफाइनल में है, जिसमें अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। हालांकि खेल को पूरा करने के लिए इसे 250 मिनट यानी 4 घंटे और 10 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड मैच आधी रात से आगे तक चल सकता है और भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक हो सकता है।
अब सवाल ये है कि अगर इसके बाद भी बारिश नहीं रुकी और मैच हो ही नहीं पाया तो क्या होगा। अगर भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि उसने सुपर 8 में ग्रुप 1 में टॉप पोजीशन हासिल की है। और तीनों मैच जीते हैं। इतना ही नहीं, आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है। इससे पहले होता ये था कि अगर दोनों टीमें कम से कम 5 ओवर भी खेल लें तो मैच पूरा मान लिया जाता था और इसके बाद उसका रिजल्ट सामने आ जाता था। इसमें डकबर्थ लुइस मैथड का इस्तेमाल कर रिजल्ट निकाला जाता था, लेकिन अब कम से कम दस ओवर का मैच होना जरूरी है। चुंकि ये क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, इसलिए आईसीसी कोई भी ऐसी कसर नहीं छोड़ना चाहता, जिसकी बाद में आलोचना हो। ऐसे में आईसीसी की पहली कोशिश तो यही होगी कि किसी भी हालत में दस ओवर का मैच कराया जाए। लेकिन अगर हर कोशिश नाकाम होती है तो फिर भारतीय टीम को सीधे फाइनल में पहुंचा दिया जाएगा। यानी मैच हुए बिना भी टीम इंडिया को फायदा हो जाएगा।