नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को
June 27, 2024नारायणपुर । कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई और 14 एवं 21 सितंबर 2024 को किया जाएगा।
राजस्व न्यायालयों द्वारा निराकृत प्रकरणों जिसमें खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बंटवारा के मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारा के मामले, याददाश्त के आधार पर कार्यवाही के मामले, रेन्ट कन्ट्रोल एक्ट के मामले, सुखाधिकार से संबंधित मामले, तथा विक्रय पत्र, दानपत्र, वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले जो griclture Land sa Rent Revenue or Profitसे संबंधित न होकर सिविल प्रकृति के मामले हैं।
विविध सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा-2 एएए के अंतर्गत कोर्ट की परिभाषा में रिवेन्यू कोर्ट शामिल होता है। जिले के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी एवं नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रचार प्रसार करने बैनर पोस्टर बसस्टैण्ड, चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, ग्राम पंचायतों में लगाये जाने निर्देशित किया गया है।