लगातार 6 जीत के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है साउथ अफ्रीका टीम

लगातार 6 जीत के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है साउथ अफ्रीका टीम

June 23, 2024 Off By NN Express

वेस्टइंडीज की टीम ने यूएसए के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले में 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करने के साथ ग्रुप 2 से कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होंगी उसकी रेस काफी दिलचस्प कर दी है। अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में विंडीज टीम को 129 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 65 गेंदों में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। विंडीज टीम ने इस बड़ी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में काफी ज्यादा सुधार किया जो अब 1.814 का हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मिली हार से विंडीज टीम ने खराब हुए अपने नेट रनरेट को सुधारने के साथ अब साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी दिक्कत खड़ी कर दी है। अफ्रीका की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है जिसमें उन्होंने 6 मुकाबले खेलने के बाद सभी में जीत दर्ज की है।

READ MORE: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल : बस्तर अंचल में आस्था के केन्द्रों पर होगी हरियाली..

साउथ अफ्रीका अभी सुपर 8 राउंड के ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जिसमें उसका नेट रनरेट 0.625 का है। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के भले ही अभी 2-2 अंक हैं लेकिन इसके बावजूद अफ्रीका की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी रह सकता है। इंग्लैंड को सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला अमेरिका की टीम के खिलाफ खेलना है जिसमें यदि वह जीतते हैं तो उनकी जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह हो जाएगा। इस मैच में यदि अफ्रीका की टीम हारती है तो उनका सफर इस टी20 वर्ल्ड कप में यहीं से खत्म हो जाएगा।