चेतना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस स्टाफ़ और परिजन हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
June 22, 2024पुलिस हॉस्पीटल में श्री गोविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पीटल के सहयोग से शिविर का आयोजन
बिलासपुर, 22 जून । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन बिलासपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बिलासपुर पुलिस हॉस्पीटल में श्री गोविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पीटल के सहयोग से दिनाँक 22/6/2024 शनिवार को आयोजित किया।जिसमें ज़िला के थाना, चौकी, यातायात, पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर के समस्त पुलिस स्टाफ़, वायरलेस कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय और इनके परिवार इस शिविर का लाभ लिए।
श्री गोविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पीटल के विशेषज्ञ डॉक्टर टीम जिसमें छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के कश्यप, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रुपेश श्रीवास्तव, गेस्ट्रो पेट/लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. एम महेश सिंह, ब्रेन और स्पाइन(न्यूरो) विशेषज्ञ डॉ. नरेश देवांगन, स्त्री/प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. नम्रता कश्यप के द्वारा परामर्श और उपचार किया गया साथ साथ हड्डी रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे, जिनका लाभ बिलासपुर पुलिस के 316 स्टाफ़ और परिजन को मिला।
स्वास्थ्य परीक्षण में आधुनिक तकनीक से ECG, PFT, BLOOD TEST, CBC, ESR, LFT, RBC, UREA, LIPID PROFILE, SERUM, CREATININE आदी टेस्ट निःशुक्ल जाँच किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में (प्रभारी) पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, डीएसपी लाइन मंजूलता केरकेट्टा, डीएसपी यातायात संजय साहू, डीएसपी iucaw अनीता प्रभा मिंज, डीएसपी अजाक डेहरा राम टंडन, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता, निरीक्षक भारती मारकम, निरीक्षक लक्ष्मी चौहान और पुलिस विभाग के 316 अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस परिवार के महिला, बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर विशेषज्ञ डॉ. की परामर्श लिए सभी अधिकारी कर्मचारी संतुष्ट हुए। पूर्व से संचालित पुलिस हॉस्पीटल को भविष्य में विशेषज्ञ डॉ. की व्यवस्था किया जा रहा है, जिससे पुलिस स्टाफ और उनके परिजन को विभाग द्वारा निःशुल्क में चिकित्सा उपलब्ध कराया का सके, हॉस्पीटल के संचालन में भविष्य में बेहतर उपचार होने की सूचना से काफ़ी खुश हुए।