छत्तीसगढ़: जिले में राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का किया जा रहा E– KYC
June 22, 2024सूरजपुर,22 जून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है। जिले के समस्त श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशनकार्डों के नवीनीकरण 30 जून 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। विदित हो कि राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिये ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। जिले के 2,24,677 राशन कार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है वर्तमान में शेष 10285 राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना है। जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा मोबाइल एप्प से घर बैठे आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है साथ ही एप्प चलाने में असमर्थ हितग्राही अपने संबंधित उचित मूल्य दुकान में जाकर नवीनीकरण के लिये आवेदन कर सकते हैं। ई-केवायसी समस्त राशनकार्डधारक सदस्यों को कराना है भले ही उनके राशनकार्ड का नवीनीकरण हो गया है।