सिटी बस संचालक के विरुद्ध कार्रवाई हो-सिन्हा
June 20, 2024सिटी बस संचालक के विरुद्ध कार्रवाई हो-सिन्हा
कोरबा ।सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार विनोद सिन्हा ने कलेक्टर व आयुक्त नगर निगम कोरबा को पत्र लिखकर मांग किया है कि पूर्व में 48 सिटी बसों के संचालक के द्वारा सिटी बस में कार्यरत चालक परिचालकों को श्रम कल्याण सुविधाओं से वंचित रखना आर्थिक क्षति पहुंचाने तथा नगर पालिक निगम के संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर 48 बसों के रखरखाव यानी मरम्मत कार्य करने जैसे एग्रीमेंट में उल्लेख न करना सिटी बस संचालक को लाभ पहुंचाते हुए केंद्र सरकार की महती योजना आम जनता तक पहुंचाने के लिए कम दरों पर यात्रा करने का सुविधा मुहैया किया गया था ,लेकिन सिटी बस संचालक ने रखरखाव का बहाना बनाकर 48 बसों में से मात्र 9 बसे चलाई जा रही है वह भी ठेकेदार ने निजी बस मालिकों को प्रतिदिन ठेके पर दे रखा है जिसके चलते चालक परिचालक श्रम विभाग के सुविधाओं से वंचित है इस संबंध में कई बार समाचार पत्रों में सिटी बस से संबंधित समाचार प्रकाशन किया गया लेकिन आज दिनांक तक सिटी बस संचालक आम जनता के स्थान पर ठेकेदार लाभ उठा रहा है आने वाले समय में भी ठेकेदार अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए सत्ताधारी दलों के कुछ नेताओं से साठगांठ कर ई सिटी बस जो कोरबा जिले के लिए 40 बसें मुहैया होने वाली है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ऐसी ठेकेदार की मंशा है,
आम जनता को सिटी बसों का लाभ न मिले इसके लिए ठेकेदार द्वारा जोड़-तोड़ शुरू कर दी गई है।
सिन्हा ने आगे बताया कि कलेक्टर व आयुक्त नगर पालिका निगम को लिखे पत्र में मांग की है कि ठेकेदार के विरुद्ध जांच कमेटी बनाकर पूर्व से संचालित सिटी बसों में की गई गड़बड़ियों(खड़ी बसो की पार्ट्स टायर की हेरा फेरी) की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा वर्तमान सिटी बस ठेकेदार के स्थान पर किसी अन्य को नए ई बस का संचालन देने की मांग की है ताकि भविष्य में ई सिटी बस के संचालन से केंद्र सरकार की महती योजनाओं का लाभ सामान्य नागरिकों को मिल सके ऐसा अनुरोध किया है।