इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में जीता मैच !
June 14, 2024सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद रखी जिंदा
इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। ग्रुप बी का हिस्सा इंग्लैंड की टीम का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड की टीम से था जो बारिश की वजह से धुल गया, इसके बाद इंग्लैंड को अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने ओमान के खिलाफ अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ अगले दौर में पहुंचने के प्रयास को जिंदा रखा हुआ है। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने ओमान को सिर्फ 47 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया और उसके बाद इस टारगेट को 3.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
48 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को फिल सॉल्ट के रूप में पहला झटका 12 रनों के स्कोर पर लगा जबकि 20 के स्कोर पर उन्होंने विल जैक्स का भी विकेट गंवा दिया। इसके बाद जोस बटलर ने 8 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को सिर्फ 19 गेंदों में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में मिली बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड टीम का नेट रनरेट भी काफी बेहतर हो गया है जिसमें वह 3.081 पर पहुंच गया है, हालांकि 3 अंक होने की वजह से अभी भी टीम अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है।