रायपुर: अखिल जैन को मिला उन्नत कृषक सम्मान
June 13, 2024रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव में मनोहर गौशाला खैरागढ़ के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) को उन्नत कृषक सम्मान दिया गया। यह सम्मान कृषि मंत्री रामविचार नेताम, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ. विवेक त्रिपाठी ने दिया।
बता दें कि अखिल जैन द्वारा अब तक 5 लाख से भी अधिक किसानों को फसल अमृत फर्टिलाइजर बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनका मानना है कि भारत के पूरे 17 करोड़ किसानों को इसका प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि आर्गनिकी खेती को बढ़ावा दिया जा सके। धरती को जहर मुक्त बनाने के संकल्प के साथ जैन काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रवीण पारख, महेंद्र लोढ़ा, श् केडिया, वीएनआर सीड के चावड़ा, दीपक पांडे सहित वैज्ञानिक व किसान मौजूद थे।